गाज़ियाबाद। थाना मसूरी पुलिस टीम ने 22 अक्टूबर की रात हुई चोरी का सफल खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना मसूरी क्षेत्र में आरिफ पुत्र खुर्शीद अहमद के घर चोरी की घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुकीम, इमरान और मारूफ को गिरफ्तार किया। चौथा आरोपी आरिफ फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 21 से 25 वर्ष के बीच बताई गई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 21/22 अक्टूबर की रात वे अपने साथी आरिफ के साथ छत के रास्ते घर में घुसकर जेवरात, नकदी और अन्य सामान चोरी करने गए थे। आरोपियों के पास से चोरी का माल और अपराध में प्रयुक्त औजार बरामद हुए हैं।
बरामदगी में आठ पॉलिश धातु के कड़े, एक पीली धातु की चैन, तीन टॉप्स, पांच झुमकी, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक लोहे की आरी, एक पेचकस और एक प्लास शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी और बरामदगी से संबंधित मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना मसूरी पर धारा 305/331(4) के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई जारी है।