नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक छात्र का लैपटॉप, मोबाइल फोन, नकदी समेत अन्य कीमती सामान लूट कर फरार हो गए। छात्र अपने घर जाने के लिए सेक्टर-62 में बस की इंतजार में खड़ा था, तभी उसके साथ यह हादसा हुआ। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार छात्र दीपेंद्र कुमार पुत्र शैलेंद्र कुमार ने थाना सेक्टर-58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद फर्रुखाबाद के रहने वाला हैं। पीड़ित के अनुसार वह जयपुरिया स्कूल आफ बिजनेस गाजियाबाद में पढ़ता हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपने घर फर्रुखाबाद जाने के लिए बस पकड़ने के लिए सेक्टर-62 में जेपी इंस्टिट्यूट के पास खड़ा था, तभी दो अज्ञात व्यक्ति आए और उनका लैपटॉप बैग लूट कर भाग गए।
पीड़ित के अनुसार उसके बैग में लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, लैपटॉप चार्जर, 1300 रूपए नकद आदि था। पीड़ित ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे लोग भागने में सफल रहे। इस घटना के बाद से छात्र मानसिकरूप से परेशान हो गया। उसके लैपटॉप व मोबाइल फोन में पढ़ाई से संबंधित कई पठन-पाठन सामाग्री थी। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़े।