गाजियाबाद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नवनिर्मित CGST भवन का किया उद्घाटन


गाजियाबाद। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को गाजियाबाद का दौरा किया और कमला नेहरू नगर स्थित नवनिर्मित केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन को क्षेत्र में कर प्रशासन की कार्यप्रणाली को और अधिक सुगम और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
करदाताओं की सुविधा पर जोर
उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार करदाताओं की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने इस नए भवन को पारदर्शी कर व्यवस्था बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। वित्त मंत्री ने भवन परिसर का निरीक्षण भी किया और वहां मौजूद अधिकारियों से CGST विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
सुरक्षा के थे चाकचौबंद इंतज़ाम
वित्त मंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। कमला नेहरू नगर क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती रही और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए गए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
गाजियाबाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने इस संबंध में बताया, "वित्त मंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। कार्यक्रम शांति व सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।"
