बीजेपी नेता संगीत सोम का बिहार चुनाव के बीच सियासी बवाल, बुरखे पर दे दिया विवादित बयान! सपा सांसद ने किया पलटवार
संगीत सोम की मांग: मतदान के दौरान बुर्का हटवाएं
संगीत सोम ने अपने बयान में कहा, "बुर्के की आड़ में आतंकवाद और फर्जीवाड़ा दोनों होते हैं। इसलिए मैं चुनाव आयोग से मांग करूंगा कि मतदान के दौरान बुर्के में आने वाली सभी महिलाओं का चेहरा हटाकर पहचान की जाए।"
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अखिलेश यादव इस बयान पर हंगामा करेंगे क्योंकि उन्हें इसमें विवाद (कंट्रोवर्सी) दिखाई देती है। संगीत सोम ने सवाल उठाया कि जब महिलाएं एयरपोर्ट पर और हज यात्रा के दौरान चेहरा दिखाती हैं, तो चुनाव के वक्त क्यों नहीं।
सपा सांसद ने किया पलटवार
संगीत सोम के इस बयान पर समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि संगीत सोम और साध्वी प्राची जैसे लोगों को जनता नकार चुकी है और उन्हें हर जगह बुर्का, टोपी और दाढ़ी में आतंकवाद नजर आता है। सांसद बर्क ने जोर देते हुए कहा कि बुर्का शराफत और इस्लामी पहचान का प्रतीक है, और उन्होंने संगीत सोम पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
सियासी पारा चढ़ा
बिहार चुनाव के बीच यह बयानबाजी न केवल राजनीतिक गर्मी बढ़ा रही है, बल्कि समाज में एक नई बहस भी छेड़ दी है। सत्ताधारी पार्टी के नेता इसे 'सुरक्षा का मुद्दा' बता रहे हैं, जबकि विपक्ष इसे धार्मिक ध्रुवीकरण का प्रयास करार दे रहा है। फिलहाल चुनाव आयोग ने इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन संगीत सोम की इस टिप्पणी का असर बिहार से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक महसूस किया जा सकता है।
