राम मंदिर में फिर लिखी जाएगी इतिहास की नई इबारत!”PM मोदी करेंगे ध्वज स्थापना


श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। मुख्य मंदिर, सप्त मंडपम, पुष्करणी (पवित्र तालाब) और श्रद्धालुओं के लिए अन्य सुविधाएं तैयार हैं। रामलला का नया धाम अब पूरी भव्यता के साथ स्वागत के लिए तैयार है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि यह समारोह ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ध्वजारोहण के जरिए दुनिया को संदेश देंगे कि आस्था और प्रतीक्षा का सपना अब साकार हो चुका है।”
इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, संत और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। वहीं, भाजपा इस अवसर का उपयोग अपने नए अभियान ‘विकसित उत्तर प्रदेश अभियान’ की शुरुआत के लिए भी करेगी। इस अभियान के तहत अब तक 50 लाख से अधिक सुझाव जनता से लिए जा चुके हैं।
ध्वज स्थापना के बाद प्रधानमंत्री मोदी जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण भी करेंगे, जो उत्तर भारत के सबसे बड़े एविएशन हब के रूप में विकसित हो रहा है। राम विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर होने वाला यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक, बल्कि राष्ट्रीय भावना का भी प्रतीक माना जा रहा है।
अयोध्या में एक बार फिर गूंजेगा — “जय श्री राम!”
