मुजफ्फरनगर में निकिता शर्मा बनीं खतौली की नई SDM, ढाई माह बाद मिली जिम्मेदारी; कई अधिकारियों के तबादले
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी (DM) उमेश मिश्रा ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई एसडीएम (उप जिलाधिकारी) स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। इस तबादले में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव पीसीएस अधिकारी निकिता शर्मा को लेकर हुआ है, जिन्हें अब खतौली तहसील का चार्ज सौंपा गया है।
सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, एसडीएम मुख्यालय के रूप में कार्य कर रहीं निकिता शर्मा को खतौली तहसील की कमान दी गई है। यह जिम्मेदारी उन्हें लगभग ढाई माह बाद दी गई है। गौरतलब है कि निकिता शर्मा पहले मुजफ्फरनगर सदर तहसील की एसडीएम थीं, लेकिन कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के साथ हुए विवाद के चलते छह अगस्त को उन्हें पद से हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था।
मंत्री ने प्रमुख सचिव को लिखे पत्र में निकिता शर्मा पर जनप्रतिनिधियों के प्रति अनुचित व्यवहार और भू-माफियाओं को संरक्षण देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। जांच के बाद जिलाधिकारी ने उन्हें सदर पद से हटा दिया था। अब उन्हें पुनः जिम्मेदारी देते हुए खतौली तहसील का एसडीएम बनाया गया है।
अन्य प्रमुख तबादले
इस फेरबदल में खतौली में कार्यरत एसडीएम राजकुमार भारती को एसडीएम जानसठ के पद पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं, जानसठ तहसील में एसडीएम न्यायिक पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी राहुल देव भट्ट को निकिता शर्मा के स्थान पर एसडीएम मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपते हुए अटैच किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा किए गए इन तबादलों को प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।
