मुरादाबाद में सांड का कहर: बुजुर्ग को 5 फीट हवा में उछालकर पटका, इलाज के दौरान मौत; CCTV में कैद दर्दनाक मंजर
Moradabad News: मुरादाबाद शहर के चंद्रनगर सिविल लाइंस इलाके से शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब एक आवारा सांड के हमले में 65 वर्षीय दुकानदार खजान सिंह की मौत हो गई। सांड ने बुजुर्ग को सींगों पर उठाकर करीब 5 फीट ऊंचाई तक फेंक दिया और जोर से सड़क पर पटक दिया। घायल अवस्था में उन्हें आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने रविवार को दम तोड़ दिया।
महिला ने पानी डालकर सांड को भगाने की कोशिश
पैरालिसिस पीड़ित बुजुर्ग बच नहीं पाए, सड़क पर तड़पते रहे
जानकारी के मुताबिक, मृतक खजान सिंह पैरालिसिस अटैक से पीड़ित थे और ठीक से चल नहीं पाते थे। CCTV फुटेज में साफ दिखता है कि वे छड़ी के सहारे धीरे-धीरे सड़क पार कर रहे थे। तभी सांड ने अचानक उन पर हमला कर दिया। टक्कर के बाद वे सड़क पर बुरी तरह तड़पने लगे। आसपास के लोगों ने तुरंत परिवार को सूचना दी और उन्हें कांठ रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
नगर निगम की टीम ने पकड़ा सांड, लेकिन गुस्से में स्थानीय लोग
घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की पशु पकड़ टीम मौके पर पहुंची और हमलावर सांड को पकड़ लिया। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ हादसे के बाद कार्रवाई करना पर्याप्त नहीं है। चंद्रनगर सहित कई इलाकों में आवारा सांड और गाय खुले में घूमते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन तब ही जागता है जब कोई हादसा हो जाता है।
शहर में बढ़ते आवारा पशु बने खतरा, नागरिकों ने मांगी स्थायी व्यवस्था
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मुरादाबाद में मंडी समिति क्षेत्र समेत कई जगहों पर आवारा सांडों के झुंड खुलेआम घूमते हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है। लोगों ने नगर निगम से मांग की है कि सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़ने और सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।
