मेरठ। सीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत गांधी आश्रम चौराहे से तेजगढी चौराहे तक सड़क का चौडीकरण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य मंगलवार से प्रारंभ होगा। इसके चलते गढ रोड पर यातायात को डायवर्जन किया गया है। इसके लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है।
पुलिस द्वारा जारी किए गए रूट डायवर्जन प्लान के अनुसार सोहराब गेट बस डिपो में आने,जाने वाली बसें (हापुड, बुलन्दशहर,गढमुक्तेश्वर, मुरादाबाद से आने/जाने वाली बसें) हापुड अडडा चौराहा से एल-ब्लॉक तिराहा से होते हुए तेजगढी चौराहा से गढमुक्तेश्वर की ओर जा सकेंगे एवं एल-ब्लॉक तिराहा से सीधे बिजली बम्बा चौराहा से हापुड की ओर जा सकेंगी। सभी प्रकार के भारी वाहन तेजगढी चौराहा से हापुड अडडा चौराहा के मध्य प्रतिबन्धित रहेंगे। यह सभी भारी वाहन तेजगढी-एल-ब्लॉक तिराहा-हापुड अडडा चौराहा से होकर आ एवं जा सकेंगे।
तेजगढी चौराहा की ओर से सभी प्रकार के हल्के वाहन (दो पहिया एवं चार पहिया) आबू नाला पुलिया से दायें एवं बायें टर्न लेकर अपने गन्तव्य को आ-जा सकेंगे। हापुड अड्डा चौराहे की ओर से जाने वाले सभी प्रकार के हल्के वाहन गांधी आश्रम चौराहा एवं लोकप्रिय हॉस्पिटल कट से बायें एवं दायें टर्न लेकर अपने गन्तव्य को आ जा सकेंगे।