“एम्बुलेंस बनी बैलगाड़ी!” अखिलेश यादव का तंज | योगी सरकार पर हमला
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलने वाली एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे राज्य का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जिले के परसदवा डेरा गौ घाट छानी गांव में एक 23 वर्षीय गर्भवती महिला रेशमा को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिली, तो परिवार को मजबूरन बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ा।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए योगी सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने अपने ‘X’ (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा —
“भाजपा के कुशासन ने एंबुलेंस को बुलऐंस बना दिया है। क्या ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बैलगाड़ी खींचेगी? मुख्यमंत्री जी, जब खेत देखने निकलें, तो सड़क और एंबुलेंस की हालत भी देख लें।”
अखिलेश यादव ने व्यंग्य करते हुए आगे कहा कि “अगर सड़कें और एम्बुलेंस नजर न आएं, तो मुख्यमंत्री जी दिल्ली की दूरबीन या ड्रोन से देख लें।” साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को भी घेरा और कहा, “अगर उनका काम सिर्फ नामपट्टिका तक सीमित नहीं है, तो बीमार लोगों की मुश्किलों में भी उपस्थिति दर्ज कराएं।”
यह घटना एक बार फिर सरकार के विकास के दावों और जमीनी हकीकत के बीच गहरी खाई को उजागर करती है। विपक्ष ने इसे योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की नाकामी बताया है, जबकि जनता में भी इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
फिलहाल, सवाल यही उठता है —
क्या ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में बैलगाड़ी ही नई एम्बुलेंस बनेगी?
