Election Commission का बड़ा ऐलान! | देशभर में शुरू होगा वोटर लिस्ट रिवीजन | जानिए कब और कैसे अपडेट करें नाम!
नई दिल्ली। देशभर के मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग की ओर से एक बड़ी घोषणा की गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Summary Revision - SIR 2025) की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। इस अभियान के तहत पूरे देश में मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा। आयोग का कहना है कि यह हर नागरिक के लिए मौका है — अपना नाम जोड़ने, सुधारने या हटवाने का।
अब आयोग SIR के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रहा है, जो 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चलेगा। इस प्रक्रिया की समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है। 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक प्रिंटिंग और अधिकारियों की ट्रेनिंग होगी। इसके बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी जुटाई जाएगी। 9 दिसंबर 2025 को नया ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि एक पोलिंग बूथ पर 1000 से अधिक मतदाता न हों, ताकि मतदान प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बन सके।” उन्होंने सभी राज्य चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फील्ड वेरिफिकेशन के दौरान पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित की जाए।
चुनाव आयोग ने बताया कि इस पुनरीक्षण अभियान से देशभर की वोटर लिस्ट को डिजिटल और अद्यतन किया जाएगा, जिससे आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कोई भी मतदाता वंचित न रह जाए।
चुनाव आयोग का यह कदम लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। आयोग ने युवाओं से अपील की है कि जो नागरिक 18 वर्ष के हो चुके हैं, वे तुरंत अपने मतदाता पंजीकरण कराएं और भविष्य के चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
