मेरठ में व्यापारी परिवार के साथ धरने पर, सड़क पर बना रहे है खाना, 90 और दुकानों पर होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट में व्यापारियों ने प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हाल ही में अवैध कॉम्प्लेक्स (661/6) को ध्वस्त किया गया था, जिसमें 22 दुकानों को जमींदोज किया गया। इस कार्रवाई के बाद आवास और विकास परिषद ने 31 और आवासीय प्लाट पर बनी 90 दुकानों को खाली कराने का नोटिस थमाया है। इसी आदेश के विरोध में व्यापारी आज बाजार बंद कर धरने पर बैठ गए।
संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि यदि प्रशासन ने व्यापारियों को न्याय नहीं दिया, तो पूरे मेरठ के बाजार को अनिश्चितकालीन रूप से बंद कराया जाएगा।
धरने में डासना मंदिर की महंत यति मां चेतनानंद सरस्वती भी पहुंची और उन्होंने कहा कि वह व्यापारियों के साथ हैं और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, धरना जारी रहेगा। उनके अनुसार, उनका जीवन मेरठ और सेंट्रल मार्केट के बीच बीता है, इसलिए यह कार्रवाई उनके लिए अत्यंत दुखद है।
व्यापारी और उनके परिवार के सदस्य धरने में शामिल होकर प्रशासन के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर जोर दे रहे हैं। बाजार में सभी दुकानें बंद हैं और व्यापारी प्रशासन से 90 दुकानों और अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण को रोकने की मांग कर रहे हैं।
सेंट्रल मार्केट में व्यापारी प्रदर्शन का स्वरूप किसान आंदोलन की तर्ज पर दिखाई दे रहा है। व्यापारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा और प्रशासन कार्रवाई पर भरोसा नहीं दिलाता, उनका धरना जारी रहेगा।
