शाहजहांपुर में बीजेपी विधायक ने किसान को पहचाना नहीं, पूछा “Who Are You?” वीडियो वायरल
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की पुवायां विधानसभा से एक अजीबो-गरीब वीडियो सामने आया है, जिसने बीजेपी विधायक और जनता के बीच की दूरी को उजागर कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में बीजेपी विधायक चेतराम अपनी ही विधानसभा के एक किसान को पहचान नहीं पाए।
शिकायत सुनने के बजाय मांगी ID
मामला पुवायां विधानसभा की किसान मंडी का है, जहां कुछ किसान धान खरीद में हो रही समस्याओं की शिकायत लेकर विधायक चेतराम के पास पहुंचे थे।
लेकिन शिकायत सुनने के बजाय, विधायक चेतराम ने किसान से पूछ लिया— ‘Who Are You?’ (तुम कौन हो?)। इतना ही नहीं, उन्होंने किसान से उसकी पहचान साबित करने के लिए आईडी (पहचान पत्र) भी मांगी और उसकी जांच तक करवाई।
जनप्रतिनिधि और जनता के बीच की दूरी
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग विधायक पर सवाल उठा रहे हैं कि जब जनता अपने जनप्रतिनिधि को पहचानती है, तो विधायक अपनी विधानसभा की जनता को क्यों नहीं पहचानते?
इस घटना ने एक बार फिर नेताओं और जनता के बीच चुनाव के बाद बढ़ जाने वाली दूरी को सामने ला दिया है। अब देखना यह होगा कि बीजेपी विधायक चेतराम इस वायरल वीडियो पर क्या सफाई देते हैं।
