बिहार में चुनावी जनसभा के दौरान मंच से धड़ाम से गिरे 'बाहुबली' अनंत सिंह, वीडियो वायरल


पटना। बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मोकामा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान मंच से नीचे गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, गिरने के तुरंत बाद ही उनका 'बाहुबली' अंदाज़ फिर से सामने आया।
समर्थकों के जोश से लड़खड़ाया मंच
यह घटना मोकामा के पूर्वी मोकामा इलाके की है। अनंत सिंह अपने समर्थकों द्वारा बनाए गए एक छोटे से अस्थाई मंच पर भाषण देने के लिए चढ़े थे। मंच पर चढ़ने के बाद, उनके समर्थकों का जोश चरम पर था। वे लगातार 'अनंत सिंह जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे और हवा में हाथ लहरा रहे थे। एक समर्थक उन्हें पंखा लेकर हवा भी झोंक रहा था।
समर्थकों के जोश और अनंत सिंह के 'बाहुबली' अंदाज़ का भार छोटा सा मंच झेल नहीं पाया और अचानक लड़खड़ा गया, जिससे अनंत सिंह धड़ाम से नीचे गिर पड़े।
"गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में"
हालांकि, इस घटना से उनका हौसला बिल्कुल नहीं टूटा। अनंत सिंह तुरंत उठे और अपने समर्थकों को संबोधित किया। अपने दबंग स्टाइल में उन्होंने शेर की तरह कहा, "गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में।" घोड़ों के शौकीन अनंत सिंह ने इस तरह दिखाया कि उनका दबदबा अटूट है।
गोरा चेहरा और काला चश्मा पहने अनंत सिंह का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर मीम्स बना रहे हैं और प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनके कई फैंस को उनका यह गिरना और तुरंत संभल जाना, दोनों ही खूब पसंद आया है।
