ऋषिकेश के सुरों में गूंजेगा करुणा का संदेश, अमेरिकी भजन गायक कृष्णा दास करेंगे कीर्तन से कैंसर रोगियों की मदद

चैरिटी से जुड़ी गंगा प्रेम हास्पिस

विदेशों से आए भक्त भी होंगे शामिल
कार्यक्रम में देश-विदेश से सैकड़ों श्रद्धालुओं और कृष्णा दास के अनुयायियों के पहुंचने की संभावना है। ऋषिकेश का शांत वातावरण, गंगा का प्रवाह और कृष्णा दास की विशिष्ट भजन शैली मिलकर इस आध्यात्मिक अनुष्ठान को और भी भावपूर्ण बनाएंगे। आयोजकों ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित की गई हैं ताकि हर कोई इस दिव्य अनुभव में सम्मिलित हो सके।
भक्ति, सेवा और संवेदना का मिलन
यह कार्यक्रम संगीत और अध्यात्म के संगम के साथ सामाजिक योगदान की प्रेरणा भी देगा। कृष्णा दास, जिन्हें दुनिया भर में “योग संगीत के पथिक” के रूप में जाना जाता है, अपनी मधुर आवाज़ और कीर्तन परंपरा के जरिए प्रेम, करुणा और सेवा का संदेश देते हैं। ऋषिकेश में उनका यह कार्यक्रम न केवल एक सांस्कृतिक अवसर है, बल्कि उन हजारों कैंसर पीड़ितों के लिए उम्मीद का एक दीप भी है, जो जिंदगी से संघर्ष कर रहे हैं।
