प्यार में पागलपन का खौफनाक अंत, ब्रेकअप से तिलमिलाए युवक ने प्रेमिका को दौड़ाकर मारा, फिर खुद की ली जान

बीच सड़क पर दौड़ाकर किया हमला, लड़की अस्पताल में भागी

आरोपी की मौत, युवती ICU में जिंदगी की जंग लड़ रही
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान सोनू बरई के रूप में हुई है। युवक की मौके पर लगी चोटों के कारण मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय युवती मनीषा यादव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह फिलहाल एक निजी अस्पताल के आईसीयू में है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
नर्सिंग होम में हुआ खूनी खेल, रोकने वालों पर भी उठा चाकू
घटना सुबह करीब 10:30 बजे दत्ताराम लाड मार्ग पर हुई। जब नर्सिंग होम के कर्मचारी और स्थानीय लोग हमलावर को रोकने की कोशिश करने लगे, तो उसने खुद पर ही चाकू से हमला कर दिया और गले पर वार किया। खून से सनी सड़क पर चीखें गूंज उठीं। मौके पर पहुंची कालाचौकी पुलिस ने दोनों को तुरंत परेल के केईएम अस्पताल पहुंचाया।
रिश्ता टूटा तो बढ़ा शक, ‘किसी और के साथ है’ का भ्रम बना जानलेवा
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी और युवती पड़ोसी थे और लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। कुछ दिन पहले दोनों का रिश्ता टूट गया था क्योंकि सोनू को शक था कि मनीषा किसी और के साथ संबंध में है। इसी शक और ब्रेकअप की जलन ने उसे अपराध की इस हद तक पहुंचा दिया कि उसने अपनी प्रेमिका की जान लेने के बाद खुद की भी जान दे दी।
पुलिस जांच जारी, इलाके में फैला सन्नाटा
घटना के बाद कालाचौकी पुलिस और डीसीपी आर. रागसुधा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके में फोर्स तैनात कर दी है ताकि कोई कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े। मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस आरोपी के मानसिक हालात और रिश्ते की पृष्ठभूमि (बैकग्राउंड) से जुड़े पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
