मुजफ्फरनगर। जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाई। कई थानों के प्रभारी निरीक्षकों को बदल दिया गया है, जबकि कुछ को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। यह बदलाव कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और हालिया घटनाओं को देखते हुए किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, भोपा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं के चलते मौजूदा प्रभारी निरीक्षक मुनेश कुमार को हटाकर उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।
तबादलों की सूची इस प्रकार है —
• चरथावल थाना प्रभारी बनाए गए सत्यनारायण दहिया
• शहर कोतवाली प्रभारी बनाए गए बबलू सिंह वर्मा
• मीरापुर प्रभारी निरीक्षक बनाए गए ओम प्रकाश सिंह
• भोपा प्रभारी निरीक्षक बनाए गए जसवीर सिंह
• फुगाना थाना प्रभारी बनाए गए इंस्पेक्टर विजय कुमार (क्राइम ब्रांच से स्थानांतरित)
• AHTU प्रभारी बनाए गए इंस्पेक्टर जय सिंह भाटी
• इंस्पेक्टर मुनेश, पूर्व प्रभारी भोपा, को नारकोटिक्स सेल का प्रभारी बनाया गया
• इंस्पेक्टर उमेश रोरीया (नगर कोतवाल) और इंस्पेक्टर विकास यादव को गैर जनपद के लिए रिलीव किया गया है।
इन तबादलों के साथ ही पुलिस विभाग में नई कार्यशैली और अनुशासन पर जोर देने की मंशा साफ दिखाई दे रही है। उम्मीद की जा रही है कि नए थाना प्रभारी अपनी जिम्मेदारियों को तत्परता और प्रभावी ढंग से निभाएंगे।