मेरठ में फायरिंग और पथराव की घटना, सरूरपुर पुलिस ने 13 आरोपियों को दबोचा


घटनाक्रम के अनुसार ग्राम जसड सुल्ताननगर में छोटी मस्जिद के पास इस्लामुद्दीन की बहन से दूसरे पक्ष के वाहिद पुत्र आफी द्वारा अभद्र टिप्पणी करने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते दोनों पक्षों में लाठी-डण्डों, पत्थरों व अवैध असलहों से फायरिंग व मारपीट हुई। घटना के दौरान राह चलते हिमांशु पुत्र ईश्वर निवासी जसड थाना सरूरपुर मेरठ घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों की घेराबंदी कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम यासीन पुत्र फरमूद, हसीन पुत्र फरमूद,फिरोज पुत्र आबिद, तहसीन पुत्र फरमूद, जुल्फिकार उर्फ जुल्लू पुत्र स्व. रजाहसन, इस्लामुद्दीन पुत्र नासिर, अशरफ अली पुत्र साबिर, अखलाक पुत्र याकूब, एहसान पुत्र नासिर, जनाब अली पुत्र हासिम,इरफान पुत्र नासिर, इमरान पुत्र नासिर और हासिम पुत्र रशीद हैं। सभी आरोपी ग्राम जसड सुल्ताननगर थाना सरूरपुर के रहने वाले हैं।
