सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना चिलकाना पुलिस ने क्षेत्र से नशीले पदार्थ के दो तस्करों शिव कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव दुमझेड़ा थाना चिलकाना और प्रमोद कुमार पुत्र सहीराम निवासी ग्राम शेखपुरा थाना सरसावा के पास से करीब डेढ़ किलो चरस बरामद की है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कहा कि डीआईजी के निर्देश पर नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बेहट कोतवाली पुलिस ने भी शाकिब पुत्र राशिद निवासी गांव शेखपुर मुजाहिदपुर को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।