सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो गोकशी करने वाले बदमाश घायल, गिरफ्तार


एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस टीम बादशादीबाग चौकी क्षेत्र में रात के वक्त चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ग्राम कासमपुर की तरफ से एक पिकअप गाड़ी में सवार कुछ व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर पिकअप सवार फायरिंग करते हुए रजबहे की पटरी से जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा करने पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जवाबी फायरिंग में नोमान और साजिद पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े।
पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे, दो खोखे, चार कारतूस, पिकअप गाड़ी तथा गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया, जबकि उनके मौके से भागे साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है। नोमान के खिलाफ गोकशी, गैंगस्टर एक्ट, मारपीट के चार तथा साजिद पर गोकशी का एक मामला दर्ज है। गोकशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
