सहारनपुर में गौकशी का आरोपी घायल अवस्था में गिरफ्तार, अवैध असलाह बरामद


थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी सतेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक माजिद अली, ललित कुमार, विरेन्द्र सिंह व अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम कल्लरपुर के पास रजवाहे की पटरी पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिंग कर रही थी, तभी ग्राम कल्लरपुर की तरफ से एक बाईक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखायी दिये। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी दिखाकर बाईक सवारों को रूकने का ईशारा किया गया।
वह पुलिस को देखकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए ग्राम कल्लरपुर के जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया, तो कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों की बाईक फिसल कर गिर गयी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।
घायल बदमाश की पहचान नासिर कुरैशी पुत्र अशरफ कुरैशी निवासी इमलीतला ढोली खाल थाना कुतुबशेर के रूप में हुई है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री कुमार ने बताया कि घायल बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर, 01 खोखा व 03 जिन्दा कारतूस .315 बोर एवं घटना में प्रयुक्त एक बाईक बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि घायल गौकश नासिर थाना रामपुर मनिहारान पर धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम में वांछित चल रहा था।
