सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस व मिशन शक्ति टीम ने पोक्सो एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृता को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
थाना जनकपुरी प्रभारी परविन्द्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 27 सितम्बर को वादी की तहरीर पर आरोपी तौहिद पुत्र गुलफाम निवासी मोहितपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार उत्तराखण्ड ने मोमिना पत्नी जुल्फान व अरशद पुत्र जुल्फान निवासी मोहिद्दीनपुर की मदद से वादी की नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में थाना जनकपुरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
श्री सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अजय कसाना तथा महिला उपनिरीक्षक मोनिका यादव के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना जनकपुरी पुलिस व मिशन शक्ति टीम ने मुकदमें में अपहृता को सकुशल बरामद कर वांछित अभियुक्त तौहिद पुत्र गुलफाम को गागलहेडी तिराहे से भगवानपुर जाने वाले रास्ते पर लकडी की टाल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।