बच्चे हैं कि आइंस्टाइन: 11 मिनट में हल किए 320 सवाल, उज्जवल भविष्य की ओर पहला कदम
मुजफ्फरनगर। जिले के मेरठ रोड स्थित एक निजी बारात घर में SIP अबेकस की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 800 से अधिक नन्हे-छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों को 11 मिनट में 320 सवाल हल करने का लक्ष्य दिया गया, जिसे देखकर सभी उपस्थित गणमान्य और अभिभावक चकित रह गए।
अबेकस सेंटर की संचालक रीना अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों की कॉन्सन्ट्रेशन, स्पीड, मेमोरी, लिसनिंग, कॉन्फिडेंस और कैलकुलेशन क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों की स्कूल में परफॉर्मेंस में सुधार होता है और वे गणित और अन्य विषयों के सवालों को तेजी से हल कर सकते हैं।
कार्यक्रम में इंटरनेशनल हेड शहजाद खान, न्यू सेंटर एग्ज़ीबिशन संदीप बाली, रीजनल हेड मुकेश पिलखवाल, पश्चिमी यूपी हेड बाबा दित्य, संदीप जी और स्टेट हेड राजेश चड्डा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मौके पर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज चैयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, समाजसेवी ममता अग्रवाल, विश्वरतन, GD गोयनका के प्रिंसिपल मुकुल दुआ, और MG वाले सतीश गोयल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को “चैंपियन स्टार सुपरस्टार ट्रॉफी” से सम्मानित किया जाएगा।
