बारमेर में खेल-खेल में हुआ दुखद हादसा, 2 मासूम चचेरे भाई बहन टांके में गिरकर हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
Barmer News: बारमेर जिले के जूना लखवारा गांव में दो मासूम बच्चों की खेल-खेल में पानी से भरे टांके में गिरने से मौत हो गई। मृतक छगन (3 साल) पुत्र जोगाराम मेगवाल और पूजा (8 साल) पुत्री मांगीलाल मेगवाल चचेरे भाई-बहन थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और गांव में मातम पसर गया। बच्चे उस समय घर के पास खेल रहे थे, जब उनके परिजन खेत में काम करने गए हुए थे।
परिजन घर पहुंचे तो बच्चों को नहीं देखा, फिर मिला दर्दनाक सच
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
चौहटन पुलिस ने दोनों मासूमों के शव कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाया। मृतकों के परिजन मांगीलाल पुत्र भंवराराम और जोगाराम पुत्र भंवराराम ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी।
टांके के पास खेल रहे थे मासूम, सुरक्षा की कमी ने ली जान
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे टांके के पास खेल रहे थे। यह दर्दनाक हादसा सुरक्षा की कमी के कारण हुआ, और अब परिवार और गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ग्रामीणों को भी इस प्रकार की घटनाओं से सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
