रुलानिया हत्याकांड के बाद बढ़ा खौफ! बसपा नेता को लॉरेंस गैंग की धमकी, 2 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी
Lawrence Gang: नागौर जिले के लाडनूं कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब बसपा नेता रहे नियाज खान को कथित रूप से लॉरेंस गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी और 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि कुचामन सिटी के रुलानिया हत्याकांड के बाद अब यह दूसरा बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस की नींद उड़ा दी है। नियाज खान पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील बन गया है।
व्हाट्सएप कॉल और वॉइस मैसेज से मांगी फिरौती
शादी समारोह में मिला धमकी भरा कॉल
पुलिस जांच में सामने आया कि 23 अक्टूबर को नियाज खान अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने ग्राम मंगलूणा गए थे। उसी दौरान, जब वे नमाज अदा कर रहे थे, उन्हें एक अज्ञात विदेशी नंबर से कॉल और व्हाट्सएप मैसेज मिले। यह सिलसिला लगातार जारी रहा, जिससे नियाज खान मानसिक रूप से तनाव में आ गए।
पीड़ित ने थाने में दी शिकायत, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
घटना को गंभीर मानते हुए नियाज खान ने 24 अक्टूबर को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि धमकी के बाद वे घर से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। लाडनूं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है और साइबर टीम को मामले की जांच सौंपी है।
विदेश से कॉल आने का संदेह, साइबर सेल कर रही ट्रैकिंग
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस नंबर से कॉल और मैसेज आए, वह संभवतः विदेशी नंबर है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या धमकी वास्तव में लॉरेंस गैंग से जुड़ी है या किसी ने गैंग का नाम लेकर धमकी दी है। फिलहाल कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
पुलिस का बयान- आरोपी जल्द होगा गिरफ्त में
लाडनूं के पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने बताया कि- “युवक को लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी का सुराग मिल जाएगा।”
