मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को शिवसेना द्वारा लव जिहाद के खिलाफ महिला जागृति यात्रा निकाली गई। यह यात्रा रुड़की रोड स्थित शिवपाल धर्मशाला से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी। इसमें बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता और हिंदूवादी लोगों ने हिस्सा लिया।
यात्रा में अलग-अलग झांकियां भी प्रदर्शित की गईं, जिनमें दिखाया गया कि लव जिहाद में फंसकर हिंदू बहनों और बेटियों के साथ किस तरह की हिंसा हो सकती है। झांकियों में डेड बॉडी (स्टैचू) के टुकड़े फ्रिज और ब्रीफकेस में रखकर खून से लथपथ दृश्य प्रस्तुत किए गए, जिससे महिलाओं को सावधान करने का प्रयास किया गया।
शिवसेना के उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री मनोज सैनी ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत यह महिला जागृति यात्रा निकाली गई। झांकियों के माध्यम से महिलाओं को चेतावनी दी गई कि लव जिहाद के जाल में फंसने पर उनके साथ भी ऐसी घटनाएं घट सकती हैं।
यात्रा में बुलडोजर भी झांकी के रूप में रखा गया था, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लव जिहाद के आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का समर्थन दर्शाता है। यात्रा शिव चौक, झांसी रानी चौक, मालवीय चौक और अंसारी रोड होते हुए कंबल वाला में समापन हुई।