नोएडा। नोएडा के दो थाना क्षेत्रों में रविवार को बड़ी घटना हो गई। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-74 स्थित एक सोसायटी में रहने वाला 25 वर्षीय युवक की आठवीं मंजिल से गिरकर तथा थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर - 80 स्थित एक कंपनी में सफाई करते समय एक युवक सीढियों से नीचे गिर गया। उक्त दोनों घटनाओं में दोनों की मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के रहने वाले शुभम उम्र 25 वर्ष सेक्टर-74 के सुपर नॉर्थ आई स्थित सोसाइटी में रहने वाले अपने दोस्त तुषार, समर आदि के साथ बीती रात को रुके हुए थे। आज सुबह को वह आठवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए। उन्हें उपचार के लिए उनके दोस्तों ने नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार वह एक मेडिकल कंपनी में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के रूप में काम करते थे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि उनकी तुषार समर आदि से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी। पहले वह उत्तराखंड में रहते थे। पुलिस इस मामले में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर कई गंभीर आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
इसके अलावा थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 80 में स्थित एक कंपनी में सफाई करते समय 25 वर्षीय युवक सीढियों से नीचे गिर गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि राहुल उम्र 25 वर्ष सेक्टर 80 के ए -ब्लॉक स्थित मोजर बेयर कंपनी में सफाई का काम करने के लिए कल आया था। उन्होंने बताया कि काम करते समय वह सीढियों से नीचे गिर गया। उसे गंभीर चोट लगी। उसे कंपनी के अधिकारी सुमित और शहजाद ने उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।