मुजफ्फरनगर। जिले में पुलिस ने अग्निवीर भर्ती में शामिल दो युवकों को अवैध हथियारों के सौदागरों के रूप में पकड़ा। ककरौली पुलिस ने सोशल मीडिया के ज़रिए अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 तमंचे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में तीन मुख्य सप्लायर—अभिषेक, नितिन और निखिल—सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर ऑनलाइन डीलिंग करते थे। ये एक तमंचा 5000 रुपये में बेचते थे और ऑनलाइन पेमेंट के बाद डिलीवरी करते थे।
पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, तो एक आरोपी ने फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया कि ये लोग व्हाट्सएप पर ‘भौकाल’ और ‘रोमियो’ जैसे ग्रुप बनाकर 10-15 लोगों को जोड़ते और हथियारों की फोटो भेज कर खरीद-फरोख्त करते थे।
गिरफ्तार युवकों में विशाल उर्फ़ गोली और समीर ऐसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में अग्निवीर भर्ती परीक्षा पास की थी। पुलिस के अनुसार ये दोनों सिर्फ हवाई फायरिंग के शौक़ीन थे और अवैध हथियारों की बिक्री से पैसा कमाने की योजना बना रहे थे।