मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में शोक की लहर है। मोहल्ला पीपल वाला निवासी 22 वर्षीय आस मोहम्मद अंसारी उर्फ मुन्ना ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह हृदय विदारक घटना शनिवार को उस समय हुई, जब आस मोहम्मद अपनी पत्नी सानिया से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। बताया जा रहा है कि वीडियो कॉल के दौरान किसी अज्ञात कारण से आस मोहम्मद ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
हजारों किलोमीटर दूर बैठी पत्नी के शोर मचाने के बावजूद वह कुछ नहीं कर सकी। रियाद में ही कार्यरत मृतक के मामा इकराम अंसारी को जब इस घटना की सूचना मिली, तो वे मौके पर पहुंचे और आस मोहम्मद को फांसी पर लटका पाया।
इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। पेशे से टेलर मास्टर मृतक के पिता कासिम अंसारी गहरे सदमे में हैं। परिजनों के अनुसार, शव को जल्द से जल्द भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कस्बे में लोगों की भारी भीड़ संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंच रही है।