मुजफ्फरनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन का प्रयास विफल, पुलिस ने पुतला छीना; कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई FIR


शिव चौक पर शुरू हुई नारेबाजी
हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजूदास के निर्देश पर जिलाध्यक्ष शैकी धीमान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिव चौक पर एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके बयान को हिंदू भावनाओं का अपमान बताया।
पुलिस ने छीन लिया पुतला
जैसे ही कार्यकर्ता पुतला लेकर शिव चौक से झांसी की रानी चौक की ओर दहन करने के लिए बढ़ने लगे, सिविल लाइन थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों के हाथों से पुतला छीन लिया, जिससे पुतला दहन का प्रयास विफल हो गया। पुलिस की इस कार्रवाई से कार्यकर्ता स्तब्ध रह गए।
FIR दर्ज कराने पहुंचे कार्यकर्ता
पुलिस हस्तक्षेप के बावजूद कार्यकर्ताओं ने 'स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद', 'भारत माता की जय' और 'सनातन धर्म जिंदाबाद' के नारे लगाए। पुतला दहन विफल होने के बाद, नाराज कार्यकर्ता सीधे नगर कोतवाली पहुंचे और स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। संघ ने मौर्य के बयान को हिंदू भावनाओं के खिलाफ बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष शैकी धीमान, जिला प्रभारी अंशुल तायल, उपाध्यक्ष तुषार कादियान सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
