लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा खादर में लगने वाले मेले का दौरा किया। मुख्य स्नान घाट पर विद्वानों ने मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजन कराया, जिसे श्रद्धालुओं ने अत्यंत श्रद्धा के साथ देखा और कैमरे में कैद किया।
करीब एक बजकर 18 मिनट पर सीएम का हेलिकॉप्टर अस्थाई पुलिस लाइन में उतरा। इसके बाद उन्होंने अस्थाई पुलिस लाइन सभागार में मेले के संचालन, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का व्यापक निरीक्षण किया।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ सद्भाव और विनम्रता से पेश आया जाए और पौराणिक महत्व के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं।