डंकी रूट से सपनों की उड़ान, पर मिला जेल और बेड़ियां! अमेरिका से डिपोर्ट हुए हरियाणा के 46 युवक
Donkey Route Haryana: हरियाणा के 46 युवाओं का अमेरिकी सपना टूट गया जब उन्हें ‘डंकी रूट’ से अवैध रूप से अमेरिका पहुंचने के बाद डिपोर्ट कर दिया गया। सभी युवकों को हथकड़ी और बेड़ियों में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। शनिवार शाम को यह विमान दिल्ली पहुंचा और रविवार सुबह सभी को उनके संबंधित जिलों की पुलिस के हवाले किया गया।
करनाल और कैथल के सबसे ज्यादा युवक, बाकी कई जिलों से भी शामिल
कैथल पुलिस लाइन में पूछताछ, एक युवक शराब तस्करी के केस में पकड़ा गया
कैथल पुलिस ने सभी डिपोर्ट युवकों को पुलिस लाइन में बुलाकर पूछताछ की और कागजी प्रक्रिया पूरी की। जांच के बाद 13 युवकों को उनके परिजनों के साथ भेज दिया गया। वहीं, एक युवक नरेश के खिलाफ राजौंद थाना क्षेत्र में शराब तस्करी का मामला दर्ज पाया गया, जिसके चलते उसे किठाना चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे भी छोड़ दिया गया।
‘डंकी रूट’ का जाल, विदेश के सपनों में फंसे युवा
‘डंकी रूट’ एक अवैध रास्ता है जिसके जरिए मानव तस्कर युवाओं को विदेशी सपनों का लालच देकर अमेरिका या यूरोपीय देशों में भेजते हैं। इन युवाओं ने भी लाखों रुपये खर्च कर इस खतरनाक मार्ग से अमेरिका पहुंचने की कोशिश की, लेकिन अब उन्हें न केवल डिपोर्ट होकर लौटना पड़ा बल्कि कानूनी जांच का भी सामना करना पड़ रहा है।
पुलिस कर रही है जांच, मानव तस्करी गिरोह पर नजर
हरियाणा पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि युवाओं को भेजने के पीछे मानव तस्करी से जुड़ा एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जो बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजने का लालच देकर लाखों रुपये ऐंठता है। पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
