मिशन शक्ति-5: मुजफ्फरनगर के खतौली में वूमेन टी20 क्रिकेट लीग का भव्य आगाज़, महिला सशक्तिकरण को मिला खेल का मंच
मुजफ्फरनगर। महिला सशक्तिकरण को समर्पित 'मिशन शक्ति फेस-5' के तहत मुजफ्फरनगर के खतौली में वूमेन टी20 क्रिकेट लीग का रविवार को शानदार शुभारंभ हुआ। ग्रामीण महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन एसएसपी संजय सिंह वर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन के मौके पर एसएसपी संजय सिंह वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाएं खेल, शिक्षा और प्रशासन सहित हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। उन्होंने जोर दिया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत यह महिला टी20 क्रिकेट लीग एक नई और महत्वपूर्ण पहल है, जो महिला प्रतिभाओं को पहचान और मंच प्रदान करती है, साथ ही उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने में सहायक साबित होगी।
आयोजन समिति ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिला खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है। उद्घाटन के दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा। इस दौरान खतौली इंस्पेक्टर दिनेश चंद बघेल पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। आने वाले दिनों में और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
