मुजफ्फरनगर में सर्वखाप पंचायत की तैयारियां तेज़, सामाजिक सुधार के लिए होंगे बड़े फैसले; टिकैत बंधुओं ने मांगा सहयोग
मुजफ्फरनगर। जिले के ऐतिहासिक गांव सोरम में आगामी 16 से 18 नवंबर तक आयोजित होने वाली त्रिदिवसीय सर्वखाप पंचायत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में गांव रसूलपुर जाटान में एक महत्वपूर्ण तैयारी पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने का निर्णय लिया गया।
सामाजिक सुधार पर होगा गहन चिंतन
सर्वखाप पंचायत का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सुधार के मुद्दों पर गहन चिंतन करना और समाज हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेना है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यह सर्वखाप पंचायत ऐतिहासिक होगी, जिसमें सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए अहम फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने पंचायत को सफल बनाने के लिए सभी से व्यवस्था में सहयोग की अपील की।
बालियान खाप के मान-सम्मान का सवाल
चौधरी नरेश टिकैत ने अपने संबोधन में कहा कि गांव सोरम में होने वाली यह पंचायत बालियान खाप के मान-सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि दूर-दराज और आस-पास के हजारों लोग इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इसलिए यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि आने वाले अतिथियों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्थाओं को मिलजुलकर सुनिश्चित किया जाए।
पंचायत की अध्यक्षता चौधरी ब्रह्मसिंह ने की, जबकि संचालन बिजेंद्र सिंह रसूलपुर जाटान ने किया। इस दौरान पूर्व मंत्री योगराज सिंह, थाम्बेडर मांगेराम सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
