मुजफ्फरनगर में चोरी की मोटरसाइकिल के पुर्जों के साथ दो शातिर चोर दबोचे, पुरानी बाइक में लगाते थे पार्ट्स
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, थाना खालापार पुलिस ने वाहन चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की गई मोटरसाइकिलों को काटकर उनके पुर्जे अपनी पुरानी बाइकों में लगाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल के खुले हुए पुर्जे, मोटरसाइकिल खोलने के उपकरण, एक मोटरसाइकिलनुमा रेहड़ा और एक अन्य सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुर्जे बदलकर करते थे इस्तेमाल
पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने दो दिन पूर्व ही मेरठ रोड के फुव्वारे वाले रास्ते से एक सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी। वे चोरी की गई बाइक को अपने फरार साथी सलीम कबाड़ी के पास ले जाते थे। वहां वे मोटरसाइकिल के पुर्जों को खोलकर उन्हें अपनी पुरानी बाइकों में फिट कर देते थे। बचे हुए पुर्जों को वे रेहड़े में रखकर बेचने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
खालापार पुलिस ने यह गिरफ्तारी 24 अक्टूबर को नसीरपुर मार्ग निवासी साकिर मलिक की तहरीर पर दर्ज वाहन चोरी के मुकदमे के संबंध में की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और फरार चल रहे अभियुक्त सलीम की तलाश में जुट गई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
