लखनऊ में पूर्व डीजीपी के घर लाखों की चोरी, चोर ₹ 2.25 लाख नकद और करोड़ों के जेवर ले उड़े; CCTV का DVR भी पार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अलीगंज सेक्टर-जी क्षेत्र में कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के आवास पर चोरी की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। चोरों ने शातिराना तरीके से घर से लाखों रुपये नकद और सोने-हीरे के बेशकीमती जेवरात पार कर दिए। चोरों की चतुराई का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे अपने सुराग मिटाने के लिए घर के CCTV कैमरों का DVR (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) भी साथ ले गए।
लाखों के जेवर, सवा दो लाख नकद चोरी
रविवार सुबह जब नौकर आकाश रावत गाड़ी लेने घर पहुंचा, तो उसने देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। परिजनों को खबर करने के बाद जब डॉ. ऋषिका राज लौटीं, तो पाया कि अलमारी के ताले टूटे थे।
चोरी हुए सामान में ₹2.25 लाख नकद, सोने के 8 कंगन, 11 चेन, 4 कड़े, 5 बड़े सेट, हीरे के 3 सेट, 2 बाजूबंद, 24 झुमके और 40 ग्राम के सोने के सिक्के शामिल बताए गए हैं। कुल चोरी हुए जेवरात की कीमत लाखों में आंकी गई है। चोरों ने एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स भी चुरा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। एक पूर्व डीजीपी के घर में इतनी बड़ी और शातिर चोरी की वारदात ने लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिसिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
