सलमान खान को पाकिस्तान ने घोषित किया 'आतंकवादी', बलूचिस्तान को अलग मुल्क बताने पर भड़का !
रत्नागिरी । बॉलीवुड स्टार सलमान खान को पाकिस्तान ने 'आतंकवादी' घोषित किया है। पाकिस्तान सरकार का फैसला सलमान के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने बलूचिस्तान को अलग मुल्क बताया था। वहीं, अभिनेता सलमान खान को पाकिस्तान सरकार द्वारा 'आतंकवादी' घोषित किए जाने पर मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा कि सलमान खान न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में एक प्रसिद्ध और सम्मानित हस्ती हैं। उनके घर में भगवान गणेश की पूजा भारतीय परंपरा के अनुसार की जाती है। दरअसल, यह पाकिस्तान का अपना ही मजाक उड़ाना है। यह सब विशुद्ध रूप से राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है।
घटना का सारांश:
-
विवादित बयान: सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक कार्यक्रम (जॉय फोरम 2025) के दौरान सलमान खान ने मध्य पूर्व में काम कर रहे लोगों का जिक्र करते हुए कहा, "ये बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं, हर कोई सऊदी अरब में मेहनत से काम कर रहा है।"
-
विवाद का कारण: सलमान खान ने अपने बयान में बलूचिस्तान का नाम पाकिस्तान से अलग लिया, जिसे पाकिस्तानी सरकार ने अपनी संप्रभुता पर हमला और देश की राष्ट्रीय अखंडता के खिलाफ खतरा माना।
-
पाकिस्तान का एक्शन (कथित): पाकिस्तान सरकार के गृह विभाग (बलूचिस्तान) ने कथित तौर पर 16 अक्टूबर, 2025 को एक अधिसूचना जारी कर सलमान खान को आतंकवाद-रोधी अधिनियम (Anti-Terrorism Act) 1997 की चौथी अनुसूची (Fourth Schedule) में डाल दिया है।
-
परिणाम: चौथी अनुसूची में शामिल किए जाने का अर्थ है कि उन्हें 'आतंकवादी' या 'आज़ाद बलूचिस्तान सूत्रधार' माना गया है। इससे उन पर कड़ी निगरानी, आवाजाही पर प्रतिबंध और पाकिस्तान में संभावित कानूनी कार्रवाई का रास्ता खुल गया है।
-
इससे पहले एक्टर सलमान खान ने अभिनेता सतीश शाह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सलमान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी और सतीश शाह की एक पुरानी फिल्म की तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं आपको 15 साल की उम्र से जानता था, आपने अपनी जिंदगी शानदार तरीके से जी, आपकी आत्मा को शांति मिले। सतीश जी, आपकी कमी खलेगी।"
बता दें कि सलमान खान को पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उनकी हिट लिस्ट में सलमान खान भी थे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटर्स मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कई बार रेकी कर चुके थे। हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से वह अपने मकसद में नाकाम रहे और सलमान पर हमला करने की उनकी योजना विफल रही। इस साल के अप्रैल महीने में अभिनेता सलमान खान को धमकी मिली थी। वर्ली में परिवहन विभाग के नंबर पर भेजे गए मैसेज में सलमान की गाड़ी को बम से उड़ाने के अलावा घर में घुसकर मारने की धमकी भी दी गई थी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
