शामली। गत 15 अक्टूबर को शहर के विजय चौक के निकट से मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त हो गई। मृतक कलवा थानाभवन का रहने वाला था, जो घर से बिना बताये चला आया था। शहर के शमशान घाट में रखी मृतक की अस्थितियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
गत 15 अक्टूबर की सवेरे शहर के विजय चौक के निकट झिंझाना रोड पर एक व्यक्ति का शव लावारिश आवस्था में पडा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वही बाद में अंतिम यात्रा सेवा समूह के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रविवार को मृतक के परिजन ढूढते हुए शामली कोतवाली पहुंचे, जहां फोटो देख उनको शव की शिनाख्त कलवा पुत्र रतन सिंह निवासी मोहल्ला मुजाबरन कस्बा थानाभवन के रूप में हुई। पुत्र रोहताश व पुत्री पूजा ने बताया कि पिता कुछ दिन पूर्व घर से निकलेे थे। उन्होने पुलिस से पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिए जाने की मांग की ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। बाद में वह मृतक पिता की अस्थियां लेकर अपने साथ चले गए।