शामली। श्री कान्हा काउ फीडिंग फाउंडेशन शामली द्वारा शहर में स्थापित किए गए 10 पोर्टेबल गौग्रास पात्रों का उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा गौसेवा के क्षेत्र में किया जा रहा यह नवाचार अत्यंत प्रशंसनीय है।
ऐसे प्रयास न केवल गौवंश संरक्षण में सहायक हैं, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रेरित करते हैं।फाउंडेशन के संरक्षक अनिल कुमार गर्ग ने बताया कि प्रारंभिक चरण में 10 पोर्टेबल पात्र शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। यह पात्र आवश्यकता के अनुसार कहीं भी स्थानांतरित किए जा सकते हैं। यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो जनता की मांग पर अन्य स्थानों पर भी इन्हें स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन फीडरों से चारा वितरण की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित होगी। कार्यक्रम में फाउंडेशन के सह-संयोजक शुभम गर्ग, सीए अशिष गर्ग, हिमांशु बिंदल, शिवम गर्ग, कार्तिक सरोहा, अभिषेक गर्ग, गौरव गोयल, सुमित गोयल, मुकेश वर्मा, अंकित तायल, विकास गर्ग, विराज, योगेंद्र गर्ग, कन्हैया संगल आदि मौजूद रहे।