शामली। शनिवार को शहर में जाम लगने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम लगने से शहर के मेरठ-करनाल मार्ग पर वाहनों की लाईने लगी रही और उनको निकलने का रास्ता तक नही मिल सका। जाम का मुख्य कारण बार बार फाटक का बंद होना रहा।
आगामी नवंबर के महीने में शामली शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पूर्व ही शहर में जाम की समस्या मुंह बाये खडी है। आये दिन लगने वाले जाम से नागरिक परेशान हो चुके है। ऐसे में शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होता तो लोगों को गन्ना वाहनों से लगने वाले जाम की चिंता सताने लगी है। दुकानदार भी आम नागरिक जाम की समस्या को लेकर चिंतित है। शनिवार को भी शहर में कई स्थानों पर जाम लगा रहा।
शहर के बुढाना रोड पर फाटक बंद हुई तो जाम हनुमान रोड तक पहुंचे गया। वही शहर के शिव चौक पर भी बडे बडे वाहनों के प्रवेश से जाम लगा रहा। जो भिक्की मोड और धीमानपुरा फाटक तक जाम रहने से वाहन चालकों को दुश्वारियों का सामना करना पडा। वाहन चालकों ने बताया कि चंद मिनटों का सफर जाम के कारण घंटों में तय करना पड रहा है। ऐसे में शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होगा तो जाम की समस्या और अधित पैदा हो जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन को पहले की उचित प्रबंध करने की जरूरत है।