शामली। शहर के मंदिर हनुमान धाम पर प्रत्येक वर्ष होने वाली छठ पूजा पर तैयारियां न होने से श्रद्धालुओं के हाथ मायूसी लगी है। दरसअल शहर के मंदिर हनुमान धाम स्थित शिव सरोवर में प्रत्येक वर्ष छठ पूजा के लिए पानी भरा जाता है, जहां शहर तथा आसपास के रहने वाले श्रद्धालु पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्घ्य देते है और पूजा अर्चना करते है।
साथ ही छठ पूजा पर्व वाले दिन उगते सूर्य को अर्घ्घ्य दिया जाता है, लेकिन इस बार शिव सरोवर में पानी नही भरा गया है। मंदिर समिति के लोगों का कहना है कि शिव सरोवर में निर्माण कार्य के चलते इस बार पानी नही भरा जा सकता है। शनि मंदिर के बाहर बने छोटे कुंड में पानी भर दिया गया है, जहां पूजा अर्चना की जा सकती है।
वही शहर के शुगर मिल कालोनी में रहने वाले श्रद्धालु रेणु सिंह, पुष्पा शाही, सुनीता देवी, रिया, ललिता देवी, संदीप, कार्तिक, चंदन सिंह आदि का कहना है कि उन्हे मंदिर समिति द्वारा पूर्व में कोई सूचना नही दी गई। वह साल में एक दिन छठ पूजा मनात है जो पिछले 40 वर्षो से मनाते आ रहे है। इसलिए मंदिर समिति को पहले की व्यावस्था करनी चाहिए थी।