शामली। शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, शिक्षकों व बालिकाओं ने गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन किया। तत्पश्चात विद्यालय की शिक्षिका नीलम रानी ने बालिकाओं को गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि वें निष्पक्ष पत्रकार, निर्भीक समाजसेवी और महान स्वतंत्रता सेनानी थे।
उन्होंने अपनी लेखनी से भारत की आजादी में बहुत बड़ा योगदान दिया वे सर्व धर्म समभाव को भारत की आत्मा मानते थे हमें भी अपने हृदय में उनके सामान साहस और सच्ची देशभक्ति रखनी चाहिए। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बालिकाओं को गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर संजीव कुमार, संदीप कुमार, गीता रानी, कविता रानी, अनीता रानी, सुरभि रानी, अमित कुमार, रवि कुमार, मोहित कुमार, विकास कुमार, कपिल कुमार, उपासना रानी, वंदना रानी, मोनिका रानी, दिव्या रानी, आकांक्षा, साक्षी आदि मौजूद रहे।