शामली। अपर दोआब शुगर मिल अपना पेराई सत्र वर्ष 2025-26 का शुभारंभ आगामी 3 नवम्बर से करने जा रही है। मिल प्रशासन ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए क्षेत्र के समस्त गन्ना किसानों को इस संबंध में सूचना दी है।
जनपद शामली की तीनों शुगर मिलों का पेराई सत्र 2025-26 नवंबर महीने में शुरू हो जायेगा। शामली शुगर मिल ने जहां किसानों का समस्त भुगतान कर दिया है वही थानाभवन व ऊन शुगर मिल पर अभी भी बकाया है। शामली शुगर मिल के प्रबंधन के अनुसार आगामी 3 नवंबर से पेराई सत्र प्रारंभ किया जायेगा। उन्होने बताया कि क्रय केन्द्रों का प्रथम इंडेन्ट 30 अक्टूबर को जारी किया जाएगा, जबकि क्रय केन्द्रों पर गन्ने की तौल एक नवम्बर से प्रारम्भ होगी। इसी प्रकार मिल गेट का प्रथम इंडेन्ट भी एक नवम्बर को ही जारी किया जाएगा।
चीनी मिल के इकाई प्रमुख संजय शर्मा एवं गन्ना महाप्रबंधक सतीश बालियान ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मिल का गन्ना पेराई लक्ष्य 105 लाख क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि पर्ची जारी होने से पहले अपने आपूर्ति मोड एवं आपूर्ति स्थल को गन्ना समिति में निर्धारित कर लें। मिल प्रबंधन ने क्षेत्र के सभी किसानों से चीनी मिल के सुचारू संचालन के लिए साफ, स्वच्छ एवं ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की है, ताकि मिल का संचालन निर्बाध एवं सफलतापूर्वक किया जा सके।