शामली में गन्ना मूल्य वृद्धि की मांग को लेकर सपा पदाधिकारियों का जोरदार प्रदर्शन


शनिवार को जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता शामली कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होने प्रदेश सरकार होश में आओ, गन्ने के दाम बढ़ाआ आदि नारों के साथ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए राज्य सरकार से गन्ना मूल्य में वृद्धि की मांग की। सपा प्रवक्ता प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश के लगभग 50 लाख गन्ना किसान आर्थिक संकट में हैं। उन्होंने बताया कि बीते आठ वर्षों में महंगाई भत्ते में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना मूल्य मात्र 13.85 प्रतिशत ही बढ़ाया है। कहा कि पिछले आठ वर्षों में गन्ने से बनने वाले उत्पादों में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई। जिसमें चीनी के मूल्य में 27 प्रतिशत, इथेनाल के मूल्य में 64 प्रतिशत, और को-जनरेशन से मिलने वाली बिजली की दरों में 20-22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लेकिन किसानों के गन्ने का मूल्य केवल 13.85 प्रतिशत ही बढ़ाया गया, जो अत्यंत अन्यायपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कम रिकवरी के बावजूद पिछले आठ वर्षों में गन्ना मूल्य में 31.75 प्रतिशत की वृद्धि की है, जबकि पंजाब सरकार ने पिछले तीन वर्षों में 61 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि शामली जिला प्रदेश का सबसे अधिक गन्ना उत्पादन करने वाला क्षेत्र है, फिर भी किसानों को उनके बकाया भुगतान समय पर नहीं मिल रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री स्वयं समय पर भुगतान का आश्वासन दे चुके हैं। इस अवसर पर अनुज जावला, सत्यपाल कश्यप, राव तफरूज, जावेद जंग, बिट्टू ताना, तासीन मंसूरी, मांगेराम प्रधान सिलावर, योगेन्द्र चौधरी, विनीत पिंडौरा, शकील राणा, मुन्त्याज सभासद, योगराज पंवार, लहरी सिंह, अनिल कोरी, भूपेन्द्र सैनी, नीरज पहलवान, मास्टर मुस्तफा, देवेन्द्र वालिया, मुश्ताक सिक्का, साजिद, सावन, गोपाल कश्यप, सजेन्द्र करौड़ी आदि मौजूद रहे।
