शामली: शहीद कांस्टेबल के माता-पिता ने डीजीपी को लिखा प्रार्थना पत्र, सरकारी सहायता और न्याय की मांग
शामली। उत्तर प्रदेश पुलिस के शहीद कांस्टेबल स्व. सौरभ कुमार के माता-पिता ने डीजीपी उत्तर प्रदेश को प्रार्थना पत्र भेजकर सरकारी सहायता और न्याय की मांग की है। उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि शहीद के परिवार को अब तक पूर्ण सरकारी सहायता नहीं मिली है और प्रशासन ने उनके साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया है।
क्षेत्र के गांव बधेव कन्नूखेडा निवासी पिता उत्तम कुमार व माता मुकेश देवी ने बताया कि स्व. सौरभ कुमार कांस्टेबल थाना फेज-3, नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर में तैनात थे। 25 मई 2025 को वे बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान कर्तव्यपालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। बताया कि घटना के बाद न तो पुलिस विभाग और न ही प्रशासन की ओर से उन्हें कोई तत्काल सहायता मिली। उन्होंने कई बार गौतमबुद्ध नगर पुलिस कार्यालय के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।
उनका कहना है कि बाद में जब वे पुलिस कमिश्नर से मिले, तो उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि सरकारी सहायता राशि शहीद की पत्नी और माता-पिता में समान रूप से बांटी जाएगी, परंतु वास्तविकता में ऐसा नहीं हुआ। उन्हें कुल सहायता राशि में से मात्र 10 लाख रुपये ही मिले, जबकि शहीद की पत्नी को 1 करोड़ 24 लाख रुपये की राशि दे दी गई, जो उनके अनुसार नियमों के विपरीत और अन्यायपूर्ण है।
उन्होंने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में भी केवल शहीद की पत्नी को बुलाकर सम्मानित किया गया, जबकि माता-पिता को नज़रअंदाज़ किया गया। शहीद के माता-पिता ने डीजीपी से मांग की है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए और शहीद अनुग्रह राशि, पारिवारिक पेंशन, आश्रितों को सरकारी नौकरी, सम्मान निधि एवं अन्य कल्याणकारी लाभ, मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता, गांव में शहीद स्मारक, द्वार या भवन का निर्माण कराया जाये।
