सहारनपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें संस्करण को आज भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती आरती शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ सामूहिक रूप से सुना।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेशों ने प्रत्येक नागरिक के भीतर देश सेवा, जनकल्याण और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रति नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार किया। प्रधानमंत्री ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली “रन फॉर यूनिटी” और पद यात्रा कार्यक्रम का भी उल्लेख किया। जो देशभर के प्रत्येक जिले में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष आरती शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरक बाते न केवल जनभावनाओं से जुड़ी होती हैं, बल्कि हर भारतीय के हृदय में कर्तव्य निष्ठा, राष्ट्रप्रेम और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को भी जागृत करती हैं। इस दौरान बूथ 321 के अध्यक्ष, मंडल उपाध्यक्ष नंदनी बाटला, नेहा रहेजा, वाणी रहेजा, ममता महेंद्र दत्ता, अन्नू गांधी, सिमरन बत्रा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।