मुजफ्फरनगर में मोरना शुगर मिल विस्तार को लेकर किसानों ने चंदन चौहान की गाड़ी रोकी, किया जोरदार प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र स्थित मोरना शुगर मिल के विस्तारीकरण में हो रही देरी को लेकर सोमवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बिजनौर सांसद चंदन चौहान के काफिले को किसानों ने मोरना शुगर मिल के सामने रोककर जोरदार हंगामा किया।
सैकड़ों किसान अचानक सड़क पर उतर आए और सांसद की गाड़ी को घेर लिया। किसानों ने "विस्तारीकरण करो या जवाब दो" जैसे नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का आरोप था कि मोरना शुगर मिल की क्षमता कम होने के कारण हर साल गन्ना तौल और भुगतान में भारी दिक्कतें आती हैं, लेकिन मिल प्रबंधन विस्तारीकरण की प्रक्रिया में अनावश्यक देरी कर रहा है।
रविंद्र प्रधान अथाई ने कहा कि वे सालों से मिल विस्तार की मांग कर रहे हैं ताकि गन्ने की समस्या का समाधान हो सके।
सांसद ने दिया आश्वासन, 'काम शुरू न हुआ तो मिल में कदम नहीं रखूंगा'
किसानों के हंगामे के बाद सांसद चंदन चौहान ने उन्हें आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "मैं आपसे साफ कहता हूं, अगर मोरना शुगर मिल का विस्तारीकरण नहीं हुआ, तो मैं इस मिल में कदम नहीं रखूंगा।"
सांसद ने भरोसा दिलाया कि 275 करोड़ रुपये की लागत से होने वाला यह विस्तार कार्य जल्द ही शुरू कराया जाएगा और जब तक काम शुरू नहीं होगा, वह चैन से नहीं बैठेंगे। करीब 1 घंटे तक चला यह हंगामा सांसद के इस भरोसे के बाद शांत हुआ। सांसद ने कहा कि यह काम क्षेत्र के किसानों के विकास की कुंजी है और वह किसानों के साथ खड़े हैं।
