संभल में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई - 28 करोड़ की सरकारी जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा
संभल। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर संभल में सरकारी जमीनाें से अवैध कब्जा हटाने का अभियान जारी है।प्रशासन पूरी मुस्तैदी से एक-एक कर सरकारी जमीन काे कब्जा मुक्त कराने में जुटा है। इसी क्रम में सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेर खां सराय में प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर 28 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 27 बीघा सरकारी जमीन काे कब्जा मुक्त कराया।
अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन राजस्व विभाग के नाम पर दर्ज है। इस पर करीब दो दशक से कुछ लोगों द्धारा अवैध रूप से कब्जा कर खेती की जा रही थी। सोमवार को तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह की अगुआई में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटवाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह भूमि भट्ठा की जमीन के रूप में चिन्हित थी। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
