गाजियाबाद में छठ महापर्व की धूम, डूबते सूर्य को अर्घ्य देने उमड़े श्रद्धालु
गाजियाबाद। गाजियाबाद में छठ महापर्व की आस्था का सागर देखने को मिला। आज छठ पूजा के तीसरे दिन व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा का तीसरा चरण पूरा किया। शहर के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
गाजियाबाद नगर निगम और सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए 70 से अधिक घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। प्रमुख घाटों में छोटा हरिद्वार, हिंडन तट, कविनगर, राजनगर एक्सटेंशन, इंदिरापुरम और साहिबाबाद शामिल थे। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए और सीसीटीवी निगरानी के माध्यम से शांति व्यवस्था बनाए रखी।
छठ पर्व की विशेषता यह है कि व्रती महिलाएं कठिन उपवास रखकर भगवान सूर्य और छठी मैया की आराधना करती हैं। मान्यता है कि इस व्रत से हर मनोकामना पूरी होती है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है।
कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा। पूरे एनसीआर क्षेत्र में इस अवसर पर भक्ति और आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा।
