लखनऊ में छठ पूजा: घाटों पर उगते-डूबते सूर्य को अर्घ्य, मुख्यमंत्री ने किया भव्य आयोजन में शामिल
छोटी छठ यानी खरना के साथ ही रविवार से 36 घंटे का निर्जला महाव्रत शुरू हो गया है। व्रतियों ने रविवार को गोमती नदी में स्नान किया और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर महाव्रत की शुरुआत की।
लक्ष्मण मेला मैदान में भव्य आयोजन, सीएम योगी होंगे शामिल
छठ पूजा का मुख्य आयोजन स्थल लक्ष्मण मेला मैदान पर आज, सोमवार को छठ पूजा का भव्य आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं शामिल होंगे।
शाम 5 बजे से होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, नगर विकास मंत्री एस.के. शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल और विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव समेत कई मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
सांस्कृतिक भव्यता
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम में सांस्कृतिक भव्यता देखने लायक होगी। लोक गायिका कल्पना पटवारी जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ 200 लोक कलाकार मिलकर छठ गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देंगे।
आज होगा मुख्य पर्व
छठ पूजा का मुख्य पर्व आज, सोमवार को होगा। इस दौरान जब सूर्य अस्त होगा, तब व्रती महिलाएं जल में खड़ी होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी और सूर्य देव से परिवार की समृद्धि एवं संतान की लंबी उम्र की कामना करेंगी। मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह कठोर और पवित्र व्रत पूरा होगा।
