मुजफ्फरनगर में लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की रील बनाना पड़ा महंगा, दो सगे भाई गिरफ्तार; राइफल जब्त
रील वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई
नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी दो सगे भाई हेमंत चौधरी और देव चौधरी ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करते हुए एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी। उनकी यह करतूत उन्हें भारी पड़ गई।
फायरिंग की रील वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि 26 अक्टूबर को यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया। पुलिस ने तत्काल दोनों लड़कों को ढूंढा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कठोर धाराओं में मुकदमा और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों भाइयों के विरुद्ध धारा 125 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
सीओ सिटी ने बताया कि, "इनका (आरोपितों का) वेपन जब्त किया गया है। साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।"
इन दिनों युवाओं में हथियारों का प्रदर्शन करते हुए रील बनाने का शौक बढ़ रहा है। पुलिस लगातार ऐसे युवाओं पर कड़ी कार्रवाई कर रही है, जो हथियारों का प्रदर्शन कर कानून तोड़ते हैं।
